दिल्ली-NCR में बदला मौसम, कई इलाकों में हुई झमाझम बारिश, सड़कों पर लगा भारी जाम
दिल्ली-NCR के कई इलाकों में मंगलवार यानी की आज सुबह बारिश होने की वजह से दिल्लीवासियों को उमस भरी गर्मी से राहत मिले गई है. इसी के साथ मौसम विभाग ने दिल्ली और उसके आस-पास के इलाकों में भारी की संभावना जताई है. दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद के इलाकों में सुबह साढ़े आठ बजे से बारिश शुरू हो गई थी. इसी को लेकर मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया था.
IMD ने जानकारी देते हुए कहा कि अगले कुछ घंटों में दिल्ली और एनसीआर में बारिश के आसार हैं. दिल्ली के अलावा, इंदिरापुरम, नोएडा, दादरी, ग्रेटर नोएडा, चरखी दादरी, झज्जर, कोसाली, महेंद्रगढ़, नजीबाबाद, बिजनौर, अमरोहा में बारिश की संभावनाएं जताई गईं. बता दें कि बीते सोमवार को भी दिल्ली में तेज बारिश हुई थी. राजधानी दिल्ली में 30 जून को मौनसून दस्तक दें चुका है.