मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना गुप्ता का निधन
मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना यादव की मौत हो गई है. उन्हें नाजुक हालत में मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. जहां आज उन्होंने अंतिम सांस ली. वह पिछले तीन दिन से फेफड़ों में संक्रमण की वजह से भर्ती थीं, जहां उनका इलाज किया जा रहा था. जानकारी के मुताबिक तबीयत खराब होने पर उनको देखने के लिए मुलायम सिंह यादव पहुंचे थे. अस्पताल में वे 15 मिनट रुके भी थे. बता दें, साधना गुप्ता बीजेपी नेता अपर्णा यादव की सास और प्रतीक यादव की मां हैं. इस मौके पर समाजवादी पार्टी के ट्विटर हैंडल से श्रद्धांजलि दी गई है.