नूपुर शर्मा के समर्थन पर बजरंग दल कार्यकर्ता को जान से मारने की धमकी, दो पुलिसकर्मी लाइन हाजिर
नूपुर शर्मा के समर्थन पर बजरंग दल कार्यकर्ता को जान से मारने की धमकी, दो पुलिसकर्मी लाइन हाजिर
बीजेपी से निलंबित की गईं नूपुर शर्मा के मोहम्मद पैगंबर से जुड़े बयान का समर्थन करने वाले विहिप कार्यकर्ता देवेंद्र सिंह बाजवा को धमकी देने का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
नूपुर शर्मा के बयान उनके विरोध और समर्थन करने वालों में जुबानी जंग और धमकाने की घटनाएं तेज हो गई है. देश में हो रहे दंगे फसाद करने के विरोध में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए.
पुलिस ने लापरवाही आई सामने
घटना के करीब 22 दिन बीत जाने के बाद भी जब पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो बजरंग दल ने नाराजगी जताते हुए सड़क पर उतरने की चेतावनी दी. इसके बाद पुलिस ने जब आरोपी को थाने बुलाकर पूछताछ की तो उसने सिर कलम करने की धमकी देने की बात स्वीकार कर ली.
एसीपी सुरिंदर के मुताबिक समलेहडी के गुलजार मोहम्मद ने विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता देवेंद्र सिंह बाजवा को सोशल मीडिया पर नूपुर शर्मा का समर्थन करने पर जान से मारने की धमकी दी थी. और धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले संदेश भेजे, जिसके बाद पुलिस उच्चाधिकारियों ने मामले में गहनता से संज्ञान लेते हुए गुलजार मोहम्मद के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया. इस मामले को ज्यादा दिनों तक लंबित रखने को लेकर उच्चाधिकारियों में काफी नाराजगी दिखी, जिसके चलते थाना अध्यक्ष राजेश कुमार और एक पुलिस उपनिरीक्षक को लाइन हाजिर कर दिया गया है.