दिल्ली के इन रास्तों पर जाने से बचें, लौटना पड़ सकता है वापस, ट्रैफिक पुलिस ने जारी किया अलर्ट

राजधानी दिल्ली में आज दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के द्वारा कुछ रास्तों पर जानें से बचने की सलाह दी गई है. ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट करके इन रास्तों के बारे में जानकारी दी है, जिसमें सुबह 8 बजकर 30 मिनट से दोपहर के 2 बजे तक राजधानी के कुछ इलाकों में जाने से बचने के लिए कहा गया है. अगर आप भी किसी काम से घर से बाहर जा रहे हैं, तो एक बार इन नामों को जरूर देख लें.

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट कर दी जानकारी
ट्रैफिक पुलिस ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करके इन मार्गों की जानकारी दी है.

इन रास्तों पर नहीं जाने की दी गई है सलाह
1. सिकंदरा रोड.
2. बाराखंभा रोड.
3. कॉपरनिकस मार्ग.
4. फिरोज शाह रोड.
5. भगवान दास रोड.
6. कस्तूरबा गांधी मार्ग.
7. टॉल्स्टॉय मार्ग.
8. संसद मार्ग आउटर सर्कल कनॉट प्लेस से पटेल चौक तक.
9. जनपथ आउटर सर्कल कनॉट प्लेस से आर/ए विंडसर प्लेस तक.

ट्रैफिक अलर्ट की वजह
दिल्ली में कई बार VIP विजिट या किसी काम की वजह से मार्ग को बदला जाता है. लेकिन इस बार ट्रैफिक पुलिस के द्वारा विशेष यातायात व्यवस्था का कारण देते हुए इन मार्गों पर जाने से बचने के लिए कहा गया है.

Related Articles

Back to top button