महाराष्ट्र के सियासी संकट में घिरते जा रहे सीएम उद्धव, ‘ट्रिपल अटैक’ से मुश्किलें बढ़ी

महाराष्ट्र के सियासी संकट में सीएम उद्धव ठाकरे की मुश्किल बढ़ती जा रही है. शिंदे गुट के विधायकों ने उनको घेरने की पूरी तैयार कर ली है. दरअसल, एकनाथ शिंदे गुट के निर्दलीय विधायक आज( मंगलवार) राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात कर सकते हैं. इन विधायकों की राज्यपाल से मुलाकात कब होगी, ये अभी तय नहीं है. 

इस बीच, गुवाहाटी में डेरा डाले हुए शिवसेना के बागी विधायक एकनाथ शिंदे आज महाराष्ट्र लौट सकते हैं. वह राज्यपाल से मिलकर ठाकरे सरकार से समर्थन वापसी की चिट्ठी सौंप सकते हैं. उधर, महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने उद्धव ठाकरे के फैसलों की जानकारी मांगी है.

राज्यपाल के प्रमुख सचिव संतोष कुमार ने बताया कि राज्यपाल ने राज्य के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर 22-24 जून तक राज्य सरकार द्वारा जारी सभी सरकारी प्रस्तावों (जीआर) और परिपत्रों की पूरी जानकारी प्रदान करने के लिए कहा है. जानकारी देने का निर्देश सत्ताधारी सहयोगी एनसीपी और कांग्रेस द्वारा नियंत्रित विभागों द्वारा 22-24 जून तक विभिन्न विकास संबंधी कार्यों के लिए सैकड़ों करोड़ रुपये की धनराशि जारी करने के सरकारी आदेश जारी करने के बाद आया है. पत्र के अनुसार, ‘राज्यपाल ने 22-24 जून को राज्य सरकार द्वारा जारी जीआर, परिपत्रों के बारे में ‘पूरी पृष्ठभूमि की जानकारी’ देने को कहा है…..’

Related Articles

Back to top button