केन्द्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी एवं आदेश गुप्ता ने उज्जवला कार्यक्रम के तहत लाभार्थियों को बांटे गैस सिलेंडर
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अमीर वर्ग के लिए काम किया या नहीं लेकिन पिछड़े और गरीबों के लिए मुख्यधारा में लाने का काम केवल मोदी सरकार के गत 8 वर्षों के कार्यकाल में ही हुआ है।
प्रधानमंमत्री योजना लाभार्थी समारोह-उज्जवला पर्व समारोह में मोदी सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ पाने वालों के बीच श्री आदेश गुप्ता ने ऐलान किया कि जब तक देश के हर जरुरतमंद तक सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं पहुंचता, भाजपा के कार्यकर्ता चैन से नहीं बैठेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा को हर कार्यकर्ता का यह कर्तव्य है कि वह देश में जहां कहीं भी जरुरतमंद मिले उसे प्रधानमंत्री की योजनाओं की जानकारी दें और फिर उसकी जैसी जरुरत हो उसके अनुरुप उसको लाभ दिलाने में मदद करें।
श्री आदेश गुप्ता ने उज्जवला, आवास, शौचालय, गरीब कल्याण, किसान हित, श्रमिक, स्वास्थ्य और बीमा क्षेत्रों में चल रही योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि देश के करोड़ों लोगों का भाग्य बदलने वाली योजनाओं के माध्यम से हर एक के जीवन में बड़ा परिवर्तन आ रहा है। उन्होंने कहा कि देश में 60 वर्षों से ज्यादा समय तक विपक्षी दलों की सरकारें रही और आम जनता हमेशा लाइनों में लगी रही लेकिन उसे किसी भी प्रकार की मदद नहीं मिली। मोदी सरकार में सरकारी तंत्र घर-घर पहुंच कर गैस, चूल्हा, अंत्योदय, आयुष्मान और जनधन योजनाओं की न केवल जानकारी दे रहा है बल्कि करोड़ों लोग इन योजनाओं का सीधा लाभ उठा रहे हैं।
आदेश गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सरकार आने के साथ ही स्पष्ट कर दिया कि उनकी सरकार गरीबों, पिछड़ों, अनुसूचित जाति जनजाति और महिलाओं के प्रति समर्पित सरकार होगी और आठ सालों के अंदर ही उन्होंने यह सब करके दिखाया भी। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने लोगों को छत ही नहीं दी बल्कि काम-धन्धों को चलाने बढ़ाने के लिए सभी सुविधाएं भी दी और घर-घर तक नल से जल ने तो लोगों का जीवन ही बदल दिया।
गुप्ता ने कहा कि मोदी सरकार गरीबों के कल्याण और उनके सशक्तिकरण के लिए काम कर रही है और भाजपा कार्यकर्ता देश के सभी जरुरतमंदों तक इन सुविधाओं का लाभ पहुंचाने में जुटे हैं। कोरोना काल में मोदी सरकार के कार्यों की विशेष सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि अमेरिका और यूरोप देशों की अर्थव्यवस्था भी इस दौर में घुटनों पर आ गई लेकिन मोदी सरकार ने 85 करोड़ से ज्यादा लोगों को स्वास्थ्य और खाद्यान की सुविधा देकर देश की अर्थव्यवस्था को संभाले रखा। इसके साथ ही वोकल फॉर लोकल के माध्यम से हर क्षेत्र में काम भी दिया।
आदेश गुप्ता ने कहा कि जब कभी विश्व में संकट आया और युद्ध जैसे हालात बने तो विदेशों में रहने वाले भारतीयों को कई तरह के संकटों का सामना करना पड़ा लेकिन यूक्रेन युद्ध के दौरान मोदी सरकार ने वहां फंसे 23 हज़ार से ज्यादा छात्रों को जिस तरह से घर वापसी कराई वह अपने आप में एक मिसाल है। इतना ही नहीं भारतीय तिरंगे के दम पर विदेशी तक वहां से लौटने में सफल रहे। उन्होंने कहा कि देश के करोड़ों लोगों को प्रधानमंत्री की जनकल्याण योजनाओं का लाभ मिल रहा है लेकिन कुछ विपक्षी सरकारों ने सभी योजनाओं को लागू नहीं किया। दिल्ली में केजरीवाल सरकार की जनकल्याण परियोजनाओं को लागू नहीं करने की कड़ी आलोचना करते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि पांच लाख तक लाभ पहुंचाने वाली स्वास्थ्य बीमा योजना आयुष्मान योजना से दिल्ली में लागू न होने से यहां के लाखों लोग इस सुविधा से महरुम हैं।
केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री श्रीमती मीनाक्षी लेखी ने भी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के गत आठ वर्षों के कार्यकाल में शुरु की गई जनहित की परियोजनाओं का उल्लेख करते हुए लोगों से इसका भरपूर लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति है जब हम किसी से मिली सुविधा का लाभ लेते हैं तो उसे धन्यवाद भी करते हैं। देश की जनता को यह भी देखना चाहिए कि उन्हें ये सुविधाएं कौन दे रहा है और उन्हें धन्यवाद देने का यह भी तरीका हो सकता है कि मौका पड़ने पर फिर से उसी सरकार को लाए जिसने उन्हें ये सारी सुविधाएं मिल रही हैं।
नेता प्रतिपक्ष श्री रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि देश में गत दो वर्षों में कोरोनाकाल में जिस तरह के संकट आए उनसे केवल श्री नरेन्द्र मोदी के कारण ही जनता बची रही। उन्होंने न केवल टीकाकरण अभियान चलाया बल्कि चावल और गेहूं मुफ्त में देकर आर्थिक तौर से कमजोर करोड़ों लोगों को भूखमरी से भी बचाया। विश्व में खाद्यान वितरण का इतने बड़े कार्यक्रम की दूसरी कोई मिसाल नहीं मिलती। उन्होंने दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर मोदी सरकार की आवास और आयुष्मान योजनाओं को दिल्ली में जानबूझ कर लागू न करने का आरोप लगाया। श्री बिधूड़ी ने कहा कि गरीब वर्ग को घर की और स्वास्थ्य की सुविधाओं से वंचित रखने वाली केजरीवाल सरकार से भाजपा का संघर्ष जारी रहेगा। इस मौके पर भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री एवं दिल्ली सह-प्रभारी डॉ. अलका गुर्जर, आईएमए के सदस्य डॉ. सिंदूजा तिवारी, प्रदेश मंत्री और कार्यक्रम के संयोजक श्री नीरज तिवारी सहित प्रदेश, मोर्चा जिला एवं मंडल के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।