एक साथ नजर आएंगे पवन सिंह और खेसारी लाल
भोजपुरी सिनेमा में इन दिनों नित नए प्रयोग हो रहे हैं। अश्लीलता से ऊब चुके दर्शकों को फिर से सिनेमाघरों में लाने के लिए साफ सुथरी फिल्में बनाने की कोशिश हो रही हैं। इस बीच प्रयास मल्टी स्टारर फिल्मों का दौर वापस लाने के भी चल रहे हैं। इसी सिलसिले में भोजपुरी फिल्म ‘सतरंगी’ बनाने की तैयारी ल रही है। बताया जा रहा है कि इस भोजपुरी फिल्म में पहली बार एक साथ के भोजपुरी के सात सबसे बड़े स्टार फिल्म नजर आएंगे। और, इन सितारों में शामिल हैं अभिनेता पवन सिंह और खेसारी लाल यादव, जिनके सार्वजनिक विवाद जगजाहिर हैं। अगर इन दोनों अभिनेताओं को फिल्म के निर्माता परदे पर एक साथ लाने में सफल रहे तो फिल्म को देखने के लिए दर्शकों की सिनेमाघरों में लाइनें लगनी निश्चित है।