Indian Railway IRCTC आज लॉन्च करेगा ‘ज्योतिर्लिंग दर्शन’ ट्रेन, जानिए कहां- कहां का होगा सफर और कितना लगेगा किराया
प्रमुख ‘ज्योतिर्लिंग’ स्थलों की तीर्थयात्रा को बढ़ावा देने के लिए आईआरसीटीसी ने एक नई पहल शुरू की है। आज इन स्थलों के लिए “ज्योतिर्लिंग दर्शन यात्रा ट्रेन” लॉन्च की जाएगी। इस ट्रेन का सफर 11 दिनों व 10 रातों के लिए होगा, जो ज्योतिर्लिंग स्थलों से होकर जाएगी।
देश के चार प्रमुख ‘ज्योतिर्लिंग’ स्थलों की तीर्थयात्रा को बढ़ावा देने के लिए आईआरसीटीसी ने एक नई पहल शुरू की है। आज इन स्थलों के लिए “ज्योतिर्लिंग दर्शन यात्रा ट्रेन” लॉन्च की जाएगी। इस ट्रेन का सफर 11 दिनों व 10 रातों के लिए होगा, जो ज्योतिर्लिंग स्थलों से होकर जाएगी। इसके सफर का किराया 10 हजार रुपये से अधिक लिया जाएगा। बताया जा रहा है इस ट्रेन की शुरूआत प्रयागराज के संगम स्टेशन से की जाएगी।
ज्योतिर्लिंग मंदिर देश भर में भगवान शिव को समर्पित भक्ति स्थल हैं। जबकि भारत और नेपाल में ऐसे कई स्थल हैं जिन्हें पवित्र माना जाता है और भक्त यहां सफर की इच्छा जाहिर करते हैं। माना जाता है कि ऐसे 12 प्रमुख मंदिर हैं, इनमें से ज्योतिर्लिंग दर्शन ट्रेन चार महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर, सोमनाथ और नागेश्वर ज्योतिर्लिंग की यात्रा की सुविधा प्रदान करेगी। इसके साथ स्टैच्यू ऑफ यूनिटी और उदयपुर की यात्रा की सुविधा भी प्रदान करेगी। इस पैकेज का सफर 10 रातों और 11 दिन का होगा, जिसकी कीमत 10,395 रुपये होगी। मामले की जानकारी रखने वाले आईआरसीटीसी के अधिकारियों के मुताबिक ज्योतिर्लिंग दर्शन पर्यटन पैकेज के लिए बुकिंग इस महीने की शुरुआत में ही शुरू हो चुकी थी।
ज्योतिर्लिंग दर्शन यात्रा
ज्योतिर्लिंग दर्शन विशेष तीर्थ ट्रेन प्रयागराज से अपनी यात्रा शुरू करेगी। यात्री प्रयागराज, प्रतापगढ़, अमेठी, रायबरेली, लखनऊ, कानपुर, इटावा, भिंड, ग्वालियर और झांसी सहित पूरे मार्ग में कई स्टेशनों से ट्रेन में सवार हो सकते हैं और सफर कर सकते हैं। चार ज्योतिर्लिंगों के अलावा, तीर्थयात्रियों को द्वारका में द्वारकाधीश मंदिर, भेन्ट द्वारका मंदिर, अहमदाबाद में साबरमती आश्रम और बड़ौदा में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के दर्शन के लिए भी ले जाया जाएगा। इन पर्यटन स्थलों के साथ, ट्रेन का उदयपुर शहर में भी ठहराव होगा, जिसमें यात्रियों को सिटी पैलेस, सहेलियों की बाड़ी और महाराणा प्रताप स्मारक देखने के लिए ले जाया जाएगा।