आपके पास एक लाख की रिवॉल्वर और राइफल क्यों है? रजत शर्मा के सवाल पर कुछ ऐसा था योगी आदित्यनाथ का जवाब

NEW DELHI : योगी आदित्यनाथ से सवाल किया था, अगर आपको अपराध नहीं करना तो आपके पास एक लाख रुपए की रिवॉल्वर क्यों है? 80 हजार रुपए की राइफल क्यों हैं? देखें- सीएम का जवाब

उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सत्तारूढ़ बीजेपी समेत तमाम दलों ने सियासी बिसात बिछानी शुरू कर दी है। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ लगातार विपक्षी दलों पर हमलावर हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि सूबे की पिछली सरकारों ने विकास पर ध्यान नहीं दिया और राज्य को गर्त में धकेलने का काम किया। इस बीच सीएम योगी का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें वरिष्ठ पत्रकार रजत शर्मा उनसे तमाम सवाल पूछते दिख रहे हैं।

रिवॉल्वर और राइफल क्यों है? रजत शर्मा सवाल करते हैं, ‘आपने कोई अपराध या मर्डर किया या नहीं?’ इसके जवाब में योगी आदित्यनाथ कहते हैं, ‘मैंने कभी कोई अपराध नहीं किया। क्या मुझे देखकर आपको लगता है कि मैं मर्डर कर सकता हूं?’ इसके बाद रजत शर्मा दूसरा सवाल करते हैं, ‘अगर आपने अपराध नहीं करना तो आपके पास एक लाख रुपए की रिवॉल्वर क्यों है? 80 हजार रुपए की राइफल क्यों हैं? ये सब दहशत फैलाने के लिए है और हमारे जैसे लोगों को आपसे सवाल पूछने से डरना चाहिए?’

इसके जवाब में योगी कहते हैं, ‘मेरे पास हथियार हैं क्योंकि एक संन्यासी होने के नाते हमारा दोनों का प्रशिक्षण होता है। शास्त्र का होता है तो शस्त्र का भी होता है। हम दोनों को साथ लेकर चलते हैं। इसलिए हमारे पास शस्त्र है और आगे भी रहेगा। आपको मुझसे सवाल पूछने में बिल्कुल नहीं डरना चाहिए। मैं कभी उनका इस्तेमाल नहीं करता हूं और मुझे लगता है कि आपको इससे भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है।’

ईद क्यों नहीं मनाते? एक अन्य इंटरव्यू में योगी आदित्यनाथ से सवाल किया गया था, ‘आपने होली मनाई, दिवाली भी मनाई, मगर जब आपसे पूछा गया कि आप ईद भी मनाएंगे तो आपने साफ मना कर दिया। क्या हम ये मान लें कि आप हिंदुओं के नेता हैं?’ इसके जवाब में उन्होंने जवाब दिया था, ‘मैं पूरे प्रदेश का मुख्यमंत्री हूं। मेरी व्यक्तिगत आस्था भी है और व्यक्तिगत आस्था ये नहीं कहती कि घर में तो मैं हनुमान चालीसा का पाठ करूं और बाहर जाकर टोपी लगाकर दूसरी चीजें भी करूं। मेरी आस्था मेरे स्थान पर है और मुझे हिंदू होने पर गर्व की अनुभूति भी होती है।’

आपको बता दें, सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने पिछले हलफनामे में बताया था कि उनके पास 1 लाख रुपए की रिवॉल्वर और 80 हजार रुपए की एक राइफल है। इसके अलावा उनके नाम पर 13 लाख 11 हजार 435 रुपए की एक टोयोटा फॉर्च्यूनर और 8 लाख 72 हजार 123 रुपए की टोयोटा इनोवा कार भी है।

Related Articles

Back to top button