सोनिया गांधी को PM क्यों नहीं बनने दिया था? प्रभु चावला ने मुलायम सिंह यादव से पूछा सवाल तो दिया था ऐसा जवाब

NEW DELHI : मुलायम सिंह यादव से एक इंटरव्यू में पूछा गया था, ‘आपने सोनिया गांधी को प्रधानमंत्री क्यों नहीं बनने दिया था?’ इसके जवाब में उन्होंने कुछ ऐसा कहा था।

उत्तर प्रदेश में चुनाव को देखते हुए सियासी हलचल शुरू हो गई है। साल 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने मिलकर चुनाव लड़ा था। अब कांग्रेस की तरफ से प्रियंका गांधी प्रचार कर रही हैं। हाल ही में अखिलेश यादव और प्रियंका गांधी की एक तस्वीर सामने आई थी। ये तस्वीर फ्लाइट के अंदर की थी और इसमें दोनों आमने-सामने नज़र आ रहे थे। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या दोनों एक बार फिर साथ में मैदान में उतर सकते हैं?

अभी तक दोनों नेता साथ नज़र आने के सवाल का जवाब देने से बचते हुए ही नज़र आए हैं। अखिलेश ने जरूर कहा था कि इस बार वह किसी बड़े राजनीतिक दल के साथ गठबंधन नहीं करेंगे। कई साल पहले अखिलेश के पिता मुलायम सिंह यादव ने भी कांग्रेस का खुलकर विरोध किया था।वरिष्ठ पत्रकार प्रभु चावला ने इसको लेकर मुलायम सिंह यादव से सवाल भी पूछा था। प्रभु चावला ने सवाल पूछा था, ‘आपकी राजनीति में कुछ बदलाव आया है। आजकल आपका कांग्रेस के साथ ज्यादा प्यार लगता है। एक समय पर आपने सोनिया गांधी का विरोध किया था और उन्हें प्रधानमंत्री तक नहीं बनने दिया था। आखिर ऐसा अचानक बदलाव क्यों आया?’ सवाल के उत्तर में मुलायम सिंह यादव कहते हैं, ‘समाजवादी पार्टी और कांग्रेस की नीतियों में बहुत अंतर है। बीजेपी और कांग्रेस की एक ही आर्थिक नीति है।’

सोनिया गांधी का समर्थन करेंगे? मुलायम सिंह यादव कहते हैं, ‘कांग्रेस के साथ हमारा कोई लेना-देना नहीं है। जहां तक बात कांग्रेस के समर्थन करने की है तो हम इसमें कुछ नहीं कहना चाहते कि वो हमारा क्यों समर्थन करते हैं। ये तो कोई सवाल ही नहीं उठता है कि हम किसी को प्रधानमंत्री बना सकते हैं। अब ये तो उनकी पार्टी तय करे। समाजवादी पार्टी और वामपंथी दल मिलकर इस देश में तीसरी ताकत खड़ी करना चाहते हैं। इस तीसरी ताकत से ही हमारे देश का प्रधानमंत्री होना चाहिए। देश का किसान, नौजवान तभी अपने पैरों पर खड़ा होगा। हमारा सोनिया गांधी से कोई मतलब ही नहीं है।’

प्रभु चावला अगला सवाल करते हैं, ‘कहीं आप ऐसी कोशिश तो नहीं करेंगे कि सोनिया गांधी को तीसरे मोर्चे में शामिल कर लें?’ मुलायम ने जवाब दिया था, ‘इसका तो कोई सवाल ही नहीं उठता है। देश के सामने हमने एक कार्यक्रम पेश कर दिया है। अब सोनिया गांधी को इस मोर्चे में शामिल करने का सवाल ही कैसे खड़ा हो जाता है?’

राहुल को प्रधानमंत्री बनाने का समर्थन करेंगे? एक अन्य इंटरव्यू में मुलायम सिंह यादव से पूछा गया था, ‘क्या वे कभी राहुल गांधी को देश का प्रधानमंत्री बनाने का समर्थन करेंगे?’ इसके जवाब में उन्होंने कहा था, ‘जहां तक राहुल को प्रधानमंत्री बनाने का सवाल है तो ये उनकी पार्टी तय करे। हम कौन होते हैं राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने वाले? लेकिन हम कांग्रेस का किसी कीमत पर भी समर्थन नहीं करेंगे।’

Related Articles

Back to top button