प्रधानमंत्री का मिशन पूर्वांचल: 9 मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन करेंगे PM मोदी, समझें सियासी मायने
NEW DELHI : पीएम मोदी सोमवार को कई परियोजनाओं के उद्घाटन के लिए यूपी पहुंचे हैं। जहां उन्होंने सिद्धार्थनगर से नौ मेडिकल कॉलेजों का लोकार्पण किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं। इस दौरान पीएम मोदी यूपी के सिद्धार्थनगर पहुंचे, जहां उन्होंने मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन किया। इसके बाद वो अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना की शुरुआत करेंगे।
पीएम मोदी का यह दौरा यूपी चुनाव को लेकर भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। मोदी के दौरे और इन योजनाओं से बीजेपी को चुनावी लाभ भी मिल सकता है। इन मेडिकल कॉलेजों को नाम राजनीतिक शख्सियतों के नाम पर हैं। साथ ही ओम प्रकाश राजभर के हटने से पूर्वांचल में जो वोटबैंक भाजपा से खिसका है उसकी भी भरपाई की कोशिश इसके जरिए किए जाने की संभावना है।
इस दौरान पीएम ने सिद्धार्थनगर में बने मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण किया, साथ ही वहीं से वह एटा, हरदोई, प्रतापगढ़, फतेहपुर, देवरिया, गाजीपुर, मिर्जापुर और जौनपुर के मेडिकल कॉलेजों को भी डिजिटल माध्यम से लोकार्पित किए। इन मेडिकल कॉलेजों का निर्माण 2329 करोड़ रुपये की कुल लागत से किया गया है। जानकारी के अनुसार केंद्र से आठ मेडिकल कॉलेजों की मंजूरी मिली है। जबकि जौनपुर में मेडिकल कॉलेज में राज्य सरकार ने अपने संसाधन लगाये हैं।
सिद्धार्थनगर में मेडिकल कॉलेजों के लोकार्पण के बाद प्रधानमंत्री मोदी अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में ‘प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना’ की शुरुआत करेंगे। वाराणसी के लिए 5,200 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे।
पांच साल तक चलने वाली प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना के लिए बजट में 64,180 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इसकी घोषणा 2021-2022 के केंद्रीय बजट में की गई थी।