राष्ट्रीय मानव पार्टी ने ओडिशा में भी उतरे अपने लोकसभा उम्मीदवार

RAJU BOHRA / Special correspondent, Live News delhi

ओडिशा में हो रहे लोकसभा और विधान सभा चुनावों में राष्ट्रीय मानव पार्टी हर स्तर पर अपने उम्मीदवार उतार रही है। राष्ट्रीय मानव पार्टी के अध्यक्ष एम योगेश शेट्टी और ओडिशा प्रभारी एवं राष्ट्रीय महासचिव संगठन रमेश झंकार योग्य उम्मीदवारों के चयन के लिए लगातार लोगो से बात चीत कर रहे हैं। क्षेत्र में किए गए कार्य, अच्छी छवि और पार्टी की विचारधारा को फैलाने में सक्षम उम्मीदवारों को ही पार्टी चुनावी मैदान में उतारेगी जिसके लिए लगातार साक्षात्कार और विश्लेषण किया जा रहा है।


आज राष्ट्रीय मानव पार्टी ने जुगल किशोर नायक को करंजिया, मुक्ता नाग को बारगढ़ से, भीमसेन नायक को जाशीपुर से , रविंदर नाथ सिंह को सरसकना से और सुनीता दास जटनी से अपना विधानसभा उम्मीदवार बनाया है। अभी उम्मीदवारों का चयन जारी है राष्ट्रीय मानव पार्टी द्वारा शीघ्र ही और उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी।

Related Articles

Back to top button