2024 के लोकसभा चुनावों में ‘राष्ट्रीय मानव पार्टी’ की भागीदारी तय,पार्टी ने तेलंगाना में उतारे 8 लोकसभा प्रत्याशी
Raju Bohra / Special correspondent, Live News delhi
नई दिल्ली, 21अप्रैल। (R.M.P) राष्ट्रीय मानव पार्टी ने लोकसभा चुनावों के लिए कल तेलंगाना राज्य में 8 लोकसभा उम्मीदवारों की घोषणा की। राष्ट्रीय मानव पार्टी पूरे जोर शोर से तेलांगना और अन्य राज्यों में लोकसभा चुनाव लडने जा रही है। उम्मीदवारों का मनोबल बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय मानव पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एम योगेश शेट्टी स्वयं तेलांगना में मौजूद रहे। राष्ट्रीय मानव पार्टी ने राजू कुमार जुनागरी को लोकसभा बोनगीर (सामान्य), गुमपुला राजेन्द्र को लोकसभा कम्भन ( सामान्य), के वी गीता कुमारी को लोकसभा मलकाजागिरी (सामान्य), मादवी वेंकट राव को लोकसभा आदिलाबाद (एस टी), बोगरी पोशाम को लोकसभा निजामाबाद (सामान्य), बोइरी श्रीनिवास को लोकसभा क्षेत्र करीमनगर (सामान्य), नरसिंहा रेनुकुंटला को लोकसभा वारंगल (एस सी), कांडी चंदू को पेडापाली लोकसभा (एस सी) से अपना प्रत्याशी बनाया है।