मशहूर गीतकार संतोष आनंद को सुर साहित्य परिषद् ने ‘साहित्य भूषण सम्मान’ से नवाजा, पुस्तक कविता एक सफ़र, तिश्ना-ए-इश्क़, छन्द सुगन्ध का भव्य विमोचन
राजू बोहरा / विशेष संवाददाता, लाइव न्यूज़ दिल्ली
नयी दिल्लीI सुर साहित्य परिषद् संस्था की स्थापना अभी हाल ही में प्रसिद्ध साहित्यकार डॉ. संजय जैन द्वारा की गई। 20अप्रैल 2024 को सुर साहित्य परिषद्, हिन्दी साहित्य परिषद् एवं हंसराज कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में पुस्तक विमोचन, सम्मान समारोह एवं काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसका संयोजन सुर साहित्य परिषद् के संस्थापक एवं अध्यक्ष डॉ. संजय जैन एवं हिन्दी साहित्य परिषद् के डॉ. रवि कुमार गौड़ ने किया। इस अवसर पर देश के लब्धप्रतिष्ठित गीतकार श्री संतोष आनंद जी को सुर साहित्य परिषद् की ओर से ”साहित्य भूषण सम्मान” से सम्मानित किया गया।
संतोष आनंद जी इस समारोह के मुख्य अतिथि रहे I विशिष्ठ अतिथि रहे हिन्दी अकादमी, दिल्ली के उप सचिव ऋषि कुमार, दिल्ली मेट्रो के संयुक्त महाप्रबंधक ऋषि राज एवं हंसराज कॉलेज की प्रचार्या प्रो. रमा का सानिध्य रहाI मंच की शोभा अतिथियों के अतिरिक्त संस्था के संरक्षक प्रो. हरीश नवल, डॉ. राम अवतार बैरवा, डॉ.जय सिंह आर्य, सलाहकार श्री मुकेश शर्मा, श्री सुशील साहिल,श्री मंज़र गोरखपुरी तथा राष्ट्रीय मीडिया अधिकारी ओमप्रकाश प्रजापति ने बढ़ाईI इस अवसर पर उर्वी ऊदल के काव्य संग्रह (कविता एक सफ़र), सोनिया सोनम अक्स के काव्य संग्रह (तिश्ना-ए-इश्क़) एवं डॉ. संजय जैन के छन्द संग्रह (छन्द सुगन्ध) का विमोचन किया गयाI संस्था ने श्री निशांत जैन, श्रीमती रश्मि अभय, डॉ. पूजा सिंह गंगानिया, डॉ. पूनम माटिया, श्रीमती अनुपमा पांडे भारतीय, श्रीमती फ़ौज़िया अफ़ज़ाल, सुश्री वसुधा कनुप्रिया, श्रीमती निधि भार्गव, श्री शिवम झा, श्री मित्रपाल सिसोदिया, श्रीमती अंजू क्वात्रा, उमंग सरीन, श्रीमती कल्पना गुप्ता, मनोज डागर एवं श्रीमती शबाना बदर को सुर साहित्य गौरव सम्मान से सम्मानित कियाI
इस अवसर पर ओम प्रकाश कल्याने, राजेश प्रभाकर, संदीप शजर, जगदीश मीणा, कुमार राघव, श्रीमती सरिता जैन, श्रीमती राज रानी भल्ला, श्रीमती तुलिका सेठ, श्रीमती उषा श्रीवास्तव, श्री सलीम जावेद, श्री ज्ञानेंद्र शर्मा , शुभम जैन ने शानदार काव्य पाठ किया I संस्था की उपाध्यक्ष सोनिया सोनम अक्स, महासचिव उर्वी ऊदल, सचिव नयन नीरज ‘नायाब’, सह सचिव डॉ. सत्यम भास्कर और मीडिया प्रभारी सीमा इंद्रा रंगा ने आए हुई सभी अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान किया I कार्यक्रम का खूबसूरत संचालन अनुराधा पांडे, उर्वी ऊदल और डॉ. संजय जैन ने किया I