तेलंगाना दौरे पर पहुंचे ‘राष्ट्रीय मानव पार्टी’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एम योगेश शेट्टी
राजू बोहरा / विशेष संवाददाता, लाइव न्यूज़ दिल्ली
हैदराबाद: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर ‘राष्ट्रीय मानव पार्टी’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री एम योगेश शेट्टी आजकल तेलंगाना दौरे पर पहुंचे हुए है और तेलंगाना की धरती पर पार्टी का परचम् लहरा रहे है। हैदराबाद स्थित पार्टी के पदाधिकारिगणों व कार्यकर्ताओं ने उनके इस दौरे पर गए राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री एम योगेश शेट्टी का गर्म जोशी से स्वागत सत्कार कर रहे है।
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष एम योगेश शेट्टी द्वारा एक पत्रकार वार्ता का भी आयोजन किया गया जिसमे आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए तेलंगाना में राष्ट्रीय मानव पार्टी 17 लोकसभा सीटों में से लगभग12 लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याक्षी उतारेग। इस अवसर पर तेलंगाना प्रदेश की कार्यकारिणी की घोषणा भी प्रेस के माध्यम से की गई जिसमें तेलंगाना प्रदेश के अध्यक्ष पाँल सत्यानाधन डेविड तेलंगाना स्टेट की महिला अध्यक्ष श्री मति प्रसुनम्बा मल्ली,
तेलंगाना स्टेट जनरल सैकैटरी श्री रवि कुमार , तेलंगाना वाईस प्रेजिडेंट श्रीमति के वी गीता कुमारी , के अनुराधा राज्य सचिव , श्री कन्नुकम रमेश पार्टी ट्रेजडार तेलंगाना नियुक्त किये गये इस अवसर पर तेलंगाना के गणमान्य नागरिक सहित सैकड़ो लोगो ने अपना सर्मथन भी राष्ट्रीय मानव पार्टी के अध्यक्ष को देते हुए पार्टी को हर तरह के सहयोग का वादा भी किया! इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने हर्ष ध्वनि के साथ पुष्प गुच्छे देकर राष्ट्रीय अध्यक्ष का अभिनंदन किय।
अपने स्वागत सम्मान से अभिभूत राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री एम योगेश शेट्टी ने सभी को अपनी व पार्टी की विचार धारा के साथ जन जन तक पहुँचकर सबसे निचले स्तर के हर मानव को संसाधन देकर ऊपर उठाना, उसे राष्ट्र धारा से जोड़ना, महिलाओं का सम्मान , हर हाथ को काम के संकल्प के साथ हमें लोकसभा चुनाव में उतर कर पार्टी का प्रचार प्रसार करके अपना प्रतिनिधि देश की संसद में भेजना है। उपस्थित सभी मानव मित्रों ने एक स्वर से पार्टी की मजबूती और पार्टी के विचारों को आगे बढाने का संकल्प राष्ट्रीय अध्यक्ष के समक्ष लिया।