लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान होते ही ‘राष्ट्रीय मानव पार्टी’ ने अपनी सक्रियता बढाई

राजू बोहरा / विशेष संवाददाता, लाइव न्यूज़ दिल्ली 

कल लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान विधिवत हो गया है जिसकी घोषणा मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने की। 2024 के लोकसभा चुनाव कि देश में आम चुनाव 7 चरणों में होंग जो 19 अप्रैल से शुरू होकर 1 जून तक चलेंगे। लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का विधिवत ऐलान होते ही सभी पॉलिटिकल पार्टियों की ने अपना कार्य की स्पीड बड़ा दी है जिसमे ‘आर एम पी पार्टी’ ‘राष्ट्रीय मानव पार्टी’ भी मुख्य रूप से शामिल है।

2024 के लोकसभा चुनाव इस बार मैदान में भारतीय जनता, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के अलावा ‘राष्ट्रीय मानव पार्टी’ भी लोकसभा चुनाव के मैदान में जोरशोर से उतरने की पूरी तैयारी कर चुकी है और सभी बड़े राज्यों में इस नयी पार्टी में अपना संगठन लगभग तैयार कर लिया है जिसकी घोषणा ‘राष्ट्रीय मानव पार्टी’ (आरएमपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एम योगेश शेट्टी है पहले ही विधिवत कर चुके है जो पूरी सिद्द्त के साथ अपनी पूरी टीम के साथ लगे है। राष्ट्रीय मानव पार्टी’ दिल्ली की सभी सातो के साथ साथ देश के अधिकांश राज्यों में लोकसभा का चुनाव लड़ेगी और जल्द ही अपने कैंडिडेट के नामों की घोषणा करेगी।

बातचीत में ‘राष्ट्रीय मानव पार्टी’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एम योगेश शेट्टी ने हमे बताया की हाल ही में राष्ट्रीय मानव पार्टी को चुनाव आयोग ने “नागरिक” चुनाव चिन्ह आबंटित कर दिया है। चुनाव आयोग ने देश की 540 लोकसभा सीटों पर ये चुनाव चिन्ह दिया है शेष सीटो पर वह “सिलेंडर” चुनाव चिन्ह से लड़ेगे।

Related Articles

Back to top button