‘उद्भव’ एवं ‘इंडियन सोसायटी ऑफ़ ऑथर्स’ द्वारा ‘वसंतोत्सव रचना पाठ’

राजू बोहरा / विशेष संवाददाता, लाइव न्यूज़ दिल्ली

नई दिल्ली, हाल ही में 18 फ़रवरी 2024.को ‘इंडियन सोसाइटी ऑफ़ ऑथर्स” और सामाजिक, सांस्कृतिक एवं साहित्यिक संस्था “उद्भव” के संयुक्त तत्वावधान में वसंतोत्सव के उपलक्ष्य में इंडिया इंटरनेशनल सेंटर सभागार में कवियों द्वारा रचना पाठ का आयोजन किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि रहे वरिष्ठ साहित्यकार-पत्रकार बी.एल. गौड़ तथा अध्यक्षता की सुप्रसिद्ध वरिष्ठ साहित्यकार शैलेंद्र शैल ने। इस अवसर पर मंच पर “इंसा” के महासचिव डॉ. सुरेश चंद तथा “उद्भव” के अध्यक्ष के रूप में डॉ.विवेक गौतम की उपस्थिति थी।

काव्य संध्या में अनेक कवियों ने रचना पाठ किया जिनमें वरिष्ठ कवि प्रेम बिहारी मिश्र, मंदिरा घोष, नाटिंघम से प्रवासी कवयित्री जय वर्मा, औंकार त्रिपाठी, हर्षवर्धन आर्य, गीतिका चतुर्वेदी, ललिता अध्यापक, अधिवक्ता गगन भारद्वाज, इंजीनियर अमोल प्रचेता, संदीप मिश्र, अनमोल शर्मा, अवधेश तिवारी, कृष्ण कुमार वर्मा, एन.के.झंवर, रवि कुमार शर्मा और आपका मित्र प्रमुख थे।

“इंसा” के उपाध्यक्ष राजन पाराशर, वरिष्ठ पत्रकार राजू बोहरा, शिक्षाविद् कुमुद कुमार वर्मा, राम चंद्र बडोनी, अभिषेक कुमार, दिल्ली सरकार में अधिकारी दीपक गुप्ता, औंकार गौतम, चिकित्सक डॉ.अभिषेक गौतम, इंजीनियर सुनील गौतम, मनु शर्मा, मुकुल शर्मा ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की गरिमा में अभिवृद्धि की। कार्यक्रम का कुशल आयोजन-संयोजन आपके मित्र ने किया और मंच संचालन किया कवि रवि कुमार शर्मा ने किया।

Related Articles

Back to top button