बॉलीवुड अभिनेता सुजॉय मुखर्जी का फिर से दिखेगा ”हुनर”

राजू बोहरा / विशेष संवाददाता, लाइव न्यूज़ दिल्ली

दादासाहेब फाळके पुरस्कार से सम्मानित सुजॉय मुखर्जी, सदाबहार अभिनेता स्वर्गीय जॉय मुखर्जी के सुपुत्र है और पिता की धरोहर को संभालते हुये उसे और उंचाइयो पर ले जाने को तत्पर सुजोय मुखर्जी एक ऐसा वाक्तित्व है जिन्होंने “अब मुझे उड़ना है” इस शॉर्टफिल्म के लिए 40 से भी ज्यादा पुरस्कार प्राप्त किये है और अब वे फिर से अपना हुनर दिखाने को तैयार है। सुजॉय मुखर्जी फिल्माया स्टूडियो के डायरेक्टर होने के साथ स्टूडियो का सारा बिजनेस भी संभालते है। जॉय मुखर्जी प्रोडकशन्स इन एसोसिएशन विद गुरू हरदयाल प्रोडक्शन के अधीन इस फिल्म का निर्माण किया गया है।
‘हुनर’ एक प्रतिभा हैं, कहावत है, सत्य भी हैं और शाश्वत भी,हुनर कभी नहीं मरता, वो एक ना एक दिन अपने लक्ष्यपर पहुँच कर अपना परचम लहराता ही है, और इसी बात को पुरुषार्थ किया है सुजोय मुखर्जी के निर्देशन में बनी फ़िल्म हुनर, फिल्म फेस्टिवल में धूम मचाने को तैयार है। रोहित रॉय, मधुरीमा टुली, मास्टर विधान शर्मा और गुरु दयाल भैरवा को लेकर हुनर का निर्माण किया गया है. कहानी में दिखाया गया है की एक पिता अपने बच्चे मे उसके हुनर के बजाय अपनी इच्छा और अभिलाषाओं के सपने देखता हैं. एक दिन उसे उसकी गलती का एहसास होता हैं और वो उसके बच्चे को समझता हैं. हुनर हर परिवार की कहानी है, ये इच्छा और स्वेच्छा का टकराव है। 
सुजोय  ने हुनर की निर्माण के दौरान का एक वाक्या बताया. उन्होने बताया कि फिल्म की शूटिंग के दौरान वो गुरुदयाल के हुनर के इतने कायल हु्ये की उन्होने उसे अपनी आने वाली म्युजिक एलबम “मुझे ईश्क होने लगा.” में बतौर अभिनेता के तौर पर मोका दिया हैं . गुरू हरदयाल राजस्थान के टोंक ज़िले से है।
जॉय मुखर्जी प्रोडक्शन और फिल्मालय स्टुडिओ के अंतर्गत सुजॉय मुखर्जी वेब सीरीज की तैयारी कर रहे है. हुनर का निर्माण फिल्मालय स्टुडिओ के साथ मुम्बई के कई खूबसूरत स्थानो पर की गयी हैं. जिसके राईटर डायरेक्टर सुजोय मुखर्जी है, स्क्रीनप्ले – सजोय गुखर्जी के साथ अजिता काले और सुनील कपूर ने लिखा है. मलंग के गाने से फेमस हु्ये वेद शर्मा जी ने संगीत दिया है. फिल्म के निर्माता सुप्रिया मुखर्जी और हरदयाल हैं. गीत और गीतकार के रूपमे सुनील कपूर है. फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन फिल्मालय स्टूडियो में चल रहा है जिनके एडिटर स्वप्निल जाधव हैं. सहायक निर्देशन के तौर पर कुनाल कुमार माथुर है। वेशभूषा की जिम्मेदारी सुनिता घोडावत ने ली हैं।

Related Articles

Back to top button