नई सोच नई पहल संस्था द्वारा परीक्षा पर एक सार्थक चर्चा, चर्चा में जुडी कई प्रेरक हस्तिया

राजू बोहरा / विशेष संवाददाता, लाइव न्यूज़ दिल्ली

नयी दिल्ली, नई सोच नई पहल संस्था द्वारा संचालित पाठशाला मुनिरका नई दिल्ली में ‘परीक्षा पर चर्चा 2024’ कार्यक्रम 12 व दसवी के छात्र छात्राओ के लिए आयोजित किया गया इस विशेष मौके पर मुख्य अतिथि उधोगपति श्री नरेन्द्र लड़वाल जी (चैयरमैन शी हांक ग्रुप), मोटिवेशनल स्पीकर श्रीमती अनुराधा बर्थवाल जी ने बच्चों को प्रोत्साहित किया श्री नरेन्द्र लड़वाल जी ने पाठशाला में विद्यार्थियों, से बात की। बच्चों से कहा की आप अपने जीवन में लक्ष्य जरूर बनाएं और हमें तनाव मुक्त रहना चाहिये और छात्र छात्राओ को जीवन में सफल होने के लिए खास मंत्र भी दिया।

मोटिवेशनल स्पीकर श्रीमती अनुराधा बर्थवाल जी ने कहा ‘परीक्षा पर चर्चा’ मेरी भी परीक्षा है और देश के कोटि-कोटि विद्यार्थी मेरी परीक्षा ले रहे हैं… मुझे ये परीक्षा देने में आनंद आता है। परिवारों को अपने बच्चों से उम्मीदें होना स्वाभाविक है, बच्चों को समय का सदुपयोग करना चाहिए और उन्होंने बच्चों को स्वरोजगार योजना के बारे में जानकारी के साथ साथ योग के बारे में जानकारी दी, संस्था के अध्यक्ष दिनेश चंद्र जोशी ने विधार्थियों को परीक्षा की तैयारी को लेकर सुझाव दिए।

उन्होंने बड़े आसान तरीके से स्मार्ट वर्क और हार्ड वर्क के बारे में समझाया। विद्यार्थियों को बताया कि वे बिना तनाव के परीक्षा की तैयारी करें। परिणाम की चिंता ना करें। ये ना सोचें कि सिर्फ एक परीक्षा से उनका भविष्य तय होगा। सभी अतिथियों के प्रेरणात्मक उद्वोधन से निश्चित रूप से विद्यार्थियों की परीक्षा को लेकर चिंताएं दूर होंगी। संस्था की सेकेट्री अनिता जोशी द्वारा सभी बच्चों को गिफ्ट वितरित किया और सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।

Related Articles

Back to top button