मुथूट फाइनेंस के सीएसआर पहल के तहत नई सोच नई पहल ट्रस्ट के बच्चों को शैक्षिक सामग्री वितरित की
राजू बोहरा / विशेष संवाददाता, लाइव न्यूज़ दिल्ली
नई दिल्ली। देश के जानेमाने मुथूट ग्रुप के अध्यक्ष स्वर्गीय एम.जी. जॉर्ज मुथूट के 74वें जन्मदिन पर नई सोच नई पहल संस्था में सीएसआर प्रोजेक्ट के तहत प्रिया पार्क वसन्त विहार नई दिल्ली में मुथूट फाइनेंस द्वारा सीएसआर प्रोजेक्ट संस्था के बीच किया गया इस अवसर पर मुथूट फाइनेंस से श्री राकेश मोहन दिवान जी सिनियर जनरल मैनेजर सीएसआर और कार्पोरेट अफेयर्स , श्री दिलीप कुमार जी मैनेजर सीएसआर , श्रीमती अर्चना डोवाल प्रेसिडेंट रोटरी क्लब वसंत कुंज ,श्री सुमन के डोवाल पूर्व प्रेजिडेंट रोटरी क्लब वसंत कुंज, श्री अनिल नरुला रोटेरियन वसन्त कुंज संस्था मे आए सभी आगंतुकों व अतिथियों का सर्वप्रथम फुल माला देकर स्वागत किया गया। संस्था की अध्यक्ष दिनेश जोशी ने जानकारी दी कि उनकी संस्था आर्थिक रूप से असक्षम बच्चो की शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने हेतु समाज के बीच सेतु का कार्य कर रही है। साथ ही बच्चो ने बड़ी मेहनत से तैयार किए गए बेहतरीन सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए वही बिग मुथूट फाइनेंस कंपनी द्वारा 100 बच्चों को पठन पाठन सहित स्कूल बैग वितरित किए गये कंपनी के प्रमुख अधिकारियों द्वारा निकट भविष्य मे भी संस्था को पूर्ण सहयोग का आश्वासन देकर संस्था के कार्यों की सभी आए अधिकारियों ने बेहद प्रशंसा की। इस अवसर पर संस्था सैकेटरी अनिता जोशी, महासचिव धनराज पाइजा , कृष्णकांत, अंकित, साहिब, हर्षिता सहित सभी पदाधिकारी मौजूद रहे ।