हर हाथ को काम, किसान को भरपूर दाम, राष्ट्रवादियों की विचारधारा के साथ करेंगे काम : योगेश शेट्टी

राजू बोहरा / विशेष संवाददाता, लाइव न्यूज़ दिल्ली

नई दिल्ली। गत सप्ताह 29 नवम्बर को “राष्ट्रीय मानव पार्टी” द्वारा दिल्ली के कॉंस्टीटूशन क्लब के स्पीकर हाँल में एक प्रेस वार्ता सह पार्टी सम्मलेन का भव्य एवं सफल आयोजन किया गया, जिसमें तकरीबन 500 लोगों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में एक अति महत्वाकांक्षी योजना की घोषणा करते हुए पूरे देश से बेरोजगारी उन्मूलन का संकल्प किया गया जो किसी पार्टी द्वारा सत्ता से दूर रहकर भी एक बड़ा और चुनौतीपूर्ण कार्य करने के जज्बे को दिखाता है। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष एम योगेश शेट्टी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुर्सलीन कुरैशी, राष्ट्रीय महासचिव दीपक चोपड़ा सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्त्ता उपस्थित थे। सबसे पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष एम योगेश शेट्टी ने उत्तराखंड के टनल से मुक्त हुए विभिन्न प्रदेशों के मजदूरों के सुरक्षित रेस्क्यू पर इस कार्य से जुड़े सभी लोगों को नमन किया। उन्होंने कहा कि खुशी है कि भारत ने जान की कीमत को समझ लिया है चाहे वह मजदूर की जान क्यों न हो। कार्यक्रम में पार्टी की आध्यात्मिक सलाहकार प्रिया सक्सेना (गुरु माँ) ने पार्टी में उपस्थित सभी लोगों को अपने आशीर्वचनों से पार्टी के उत्थान के लिए कामना की। प्रसिद्ध गायिका अरबसी ने अपने मधुर स्वर में गीत/भजनों से समां बांधा।

प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष एम योगेश शेट्टी ने कहा कि लेकिन आज लगभग 70 साल के बाद भी देश की एक बड़ी आबादी को गरीबी, बेरोजगारी, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी समस्याओं से सामना करना पड़ रहा है। इन्हीं परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए पार्टी द्वारा एक बड़ा निर्णय लिया गया है, जो देश के बेरोजगार नौजवानों एंव अन्य लोगों से ताल्लुक रखती है। आज राष्ट्रीय मानव पार्टी के मंच से इस बात का घोषणा करते हुए मुझे ख़ुशी हो रही है कि जो किसी भी राजनैतिक पार्टी द्वारा सत्ता में रहते हुए भी न कर सकी, वह कार्य हम बिना सत्ता के राष्ट्रीय मानव पार्टी देश के गरीब, जरुरत मंदो को नौकरी,कमाई, रोजगार का साधन उपलब्ध करवाएगी। इसका एक महत्वापूर्ण पहलु यह है कि पार्टी सभी लोगो को उनके स्थायी निवास/ गावं /जिला में ही कमाई का जरिया उपलब्ध करवाएगी ताकि जनसँख्या के बोझ से करहाते हुए महानगरों/नगरों को राहत मिले और लोग भी पलायन के लिए विवश नहीं हों।

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुर्सलीन कुरैशी ने कहा कि हमारी पार्टी का नाम “राष्ट्रीय मानव पार्टी ” है, जो मानव एव मानवता पर विश्वास करती है। हमारी स्पष्ट सोच है कि अगर व्यक्ति में मानवता नहीं तो वह देश के हित कि जगह सिर्फ अपनी फायदा की बात करेगा या सोचेगा। वर्तमान भारतीय राजनीति में जो जाति, धर्म, भाषा, क्षेत्र आदि के नाम पर एक अराजक स्थिति उत्पन्न करने का प्रयास किया जा रहा है, वह इसी सोच का परिणाम है। हमें ध्यान रखना है कि हम सभी देशवासी एक समान मानव हैं और हर कार्य मानवता को ध्यान में रखते हुए करना है।

राष्ट्रीय महासचिव दीपक चोपड़ा ने कहा कि आज देश में राजनीति जाति एव धर्म के आधार पर करने का प्रयास किया जा रहा है। इसी आधार पर हार-जीत का आंकलन किया जा रहा है। यह भी सच है कि आज़ादी के बाद सत्ता की भूख ने समाज में कटटरता को बढ़ावा दिया है जिसके बीज आज़ादी के पूर्व ही पड़ गए थे। इसलिए हमारी पार्टी ने निर्णय लिया है कि हम न तो किसी का तुष्टिकरण और न किसी भी जात के नाम पर समाज का बटवारा करेंगे। हम सिर्फ यथार्थवादी बनकर गलत को गलत और सही को सही कहेंगे,जो जाति-धर्म की राजनीति पर एक कठोर प्रहार होगा ।
युवा महिला मोर्चा की अध्यक्ष जागृति सक्सेना ने विस्तार से पार्टी की नीतियों की चर्चा की। उन्होंने पुरे उत्साह से कहा कि पार्टी ने युवाओं के लिए एक बड़ी और गंभीर योजना कि शुरुआत कि है, जिससे युवा छात्रा और महिलाएं स्वयं जुड़ेंगे और युवा महिला मोर्चा का एक एक कार्यकर्त्ता उन्हें भरपूर सहयोग देंगें। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता यू के त्रिपाठी ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा की हमारी पार्टी नई है और सरकार की तरह ही हमें भी कुछ समय के लिए हनीमून पीरियड मिलाना चाहिए। विश्वास दिलाता हूँ कि अगली बार जब मुलाकात होगी तो आपके सवालों का संतोषजनक जवाब मिलेगा।

[email protected]

Related Articles

Back to top button