ओमप्रकाश प्रजापति को राष्ट्रीय साहित्य पद्मभूषण सामान मिला
राजू बोहरा / विशेष संवाददाता,लाइव न्यूज़ दिल्ली
गुरुग्राम। गैर सरकारी संस्था प्रोन्नति फाउंडेशन की ओर से 27 अक्तूबर 2023 को संस्था अध्यक्ष मुक्त मिश्रा की दो पुस्तकों का लोकार्पण रेडिसन होटल, गुरुग्राम में बहुत ही भव्य रूप में संपन्न हुआ जिसमें दिल्ली एनसीआर के बहुत ही गणमान्य जाने-माने हस्तियों ने शिरकत की, जिनमें सर्वप्रथम मुख्य अतिथि के रूप में जनरल जीडी बक्शी व उनकी धर्मपत्नी और अंतरराष्ट्रीय कवयित्री डॉ. कीर्ति काले पधारी। रेडियो बूज के डायरेक्टर डॉ. मुकेश गंभीर व श्री प्रवीण पधारे, अति विशिष्ट अतिथियों को सर्वप्रथम दिल्ली से हंस प्रकाशन से श्री हरेन्द्र तिवारी पधारे।
दिल्ली से ट्रू मीडिया के सम्पादक डॉ.ओमप्रकाश प्रजापति पधारे, डॉ. अवधेश कुमार तिवारी, डीडी उर्दू से सैयद नज़्म इकबाल, डॉ. राम अवतार बैरवा, कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों को मंचासीन कराया। प्रोन्नति फाउंडेशन की अध्यक्षा सुश्री मुक्त मिश्रा ने सभी का तिलक और पुष्प गुच्चो से स्वागत किया, कार्यक्रम के संचालक डॉ अवधेश तिवारी तिवारी ने किया। सभी अतिथियों का संक्षिप्त परिचय से उद्बोधन किया। सरस्वती पूजन का कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर जीडी बक्शी एवं डॉक्टर कीर्ति कॉलेज के कर कमलो से मां सरस्वती का पूजन विधि विधान रूप से पूर्ण किया गया, साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित सभी अति विशिष्ट अतिथियों ने मां सरस्वती का पूजन, कर आशीष ग्रहण किया।
कार्यक्रम के प्रथम चरण में सम्मान समारोह हुआ जिसमें डॉक्टर जी डी बक्शी एवं डॉक्टर कीर्ति काले को पारंपरिक रूप से पटका, मोमेंटो, मोतियों की माला, पुष्पगुछ एवं राष्ट्रीय साहित्य पद्मभूषण सामान से अलंकृत किया गया। उसके पश्चात सभी अति विशिष्ट अतिथियों का पटका, मोमेंट, मोतियों की माला, पुष्पगुछ एवं राष्ट्रीय साहित्य पद्मभूषण सामान से अलंकृत किया गया। सभी अतिथियों ने प्रोन्नति फाउंडेशन की अध्यक्ष मुक्त मिश्रा की दो पुस्तकों “चिंतन अनुगमन” एवं “लघु शोध” का लोकार्पण किया व शुभकामनाएं प्रदान की, मुख्य अतिथि डॉक्टर जीडी बक्शी व डॉ कीर्ति काले ने अपना वक्तव्य प्रस्तुत किया, प्रोन्नति फाउंडेशन की अध्यक्ष मुक्त मिश्रा ने अपनी दोनों पुस्तकों के विषय में वक्तव्य प्रस्तुत दिया व आभार प्रेषित किया कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों ने सहभोज उपरांत अतिथियों के काव्य पाठ का आनंद लिया।