सिनेमा में सनातन संस्कृति को लेकर उत्साह कम हो रहा है : जाहिद एम शाह

वरिष्ठ संवाददाता, लाइव न्यूज़ दिल्ली

नई दिल्ली, सनातनी गंगा फाउंडेशन द्वारा आयोजित वैदिक दिवस मे आरएसएस प्रचारक एवम मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संस्थापक इंद्रेश कुमार जी ने जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम मे कहा कि हम सब भारतीय जो किसी भी धर्म को मानने वाला हो उसकी पूजा पद्धति कोई भी हो हम सब भाई बहन हैं उन्होंने G20 का जिक्र करते हुए कहा कि मोदी जी का विजन बिल्कुल साफ है वन अर्थ,वन फैमिली,वन फ्यूचर ही देश को विश्व गुरु बनाएगा।इस मंच पर उनके साथ राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन इकबाल सिंह लालपुरा भी मौजूद थे उनका मानना है धर्म के नाम पर कुछ लोग जो अधर्म कर रहे हैं वो देश और भाईचारे के लिए खतरा है, वसुदेव कुटुंबकम सनातन धर्म का मूल मंत्र है जिसका अर्थ है सारा संसार हमारा परिवार है जिसकी रक्षा हर सनातनी को करनी चाहिए,इस अवसर पर विशेष रूप से मुम्बई से आए लेखक,अभिनेता,समाजसेवी जाहिद एम शाह भी इंद्रेश कुमार और इकबाल सिंह के साथ मंच पर उपस्थित थे उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षो से सिनेमा मे सनातन संस्कृति को लेकर हमारा उत्साह कम हो रहा है भजन और आरती फिल्मों से लगभग गायब सी हो गई है,दिवाली होली,करवा चौथ जैसे त्यौहार अब फिल्म की स्क्रिप्ट में कहीं नज़र नही आते, यह गंभीर बात है ,सिनेमा समाज का आइना है इस पर हमे गंभीरता से सोचना होगा। सभी अतिथियों को संस्था के प्रमुख सर्वेश राय ने वैदिक दिवस सम्मान देकर सम्मानित किया।

Related Articles

Back to top button