‘नई सोच नई पहल संस्था’ द्वारा चम्पावत जिले के सीमांत तामली के विद्यालय में कला एवं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन

 

राजू बोहरा / विशेष संवाददाता, लाइव न्यूज़ दिल्ली

 चम्पावत उत्तराखंड , सीमांत तामली के सरस्वती शिशु मंदिर तामली के प्रांगण में जिला स्थापना दिवस के अवसर पर नई सोच नई पहल संस्था द्वारा विद्यालय में कला एवं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया जिसमे सरस्वती शिशु मंदिर तामली और गांव के 70 भाई एवं बहनों ने प्रतिभाग किया जिसमे प्रथम, द्वितीय,तृतीय स्थान प्राप्त भैया/बहनों को नई सोच नई पहल संस्था द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किये गये । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समस्त सीमा बल पंचम बाहनी के ए. एस. आई. आफिसर एन. एन. बर्मन जी द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया उसके बाद विद्यालय के व्यवस्थापक जी जगत सिंह जी द्वारा वर्मन सर का बेच लगाकर स्वागत किया गया । विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री कमल सिंह जी द्वारा नई सोच नई पहल संस्था द्वारा किये जा रहे शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की ओर सबका ध्यान आकर्षित किया गया ओर नई सोच नई पहल के अध्यक्ष श्रीमान दिनेश चंद्र जोशी जी का आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यक्ष, हीराबल्लभ जोशी, प्रेम प्रसाद , प्रहलाद सिंह आदि उपस्थित रहे।

प्रथम वर्ग— कला —अरुण, उदय
1लक्ष्य 2 मयंक जोशी 3 दिव्या

द्वितीय वर्ग —कला —प्रथम द्वितीय
1 रिया जोशी 2 नितिश राय 3
लवि महर

Related Articles

Back to top button