मिलिए एमएक्स प्लेयर पर रिलीज़ वेब सीरीज ‘स्क्रैप’ के निरेश्वर बाबा उर्फ जाहिद एम शाह से
वरिष्ठ वरिष्ठ संवाददाता
MUMBAI…महान चरित्र अभिनेता प्राण के बाद गुलशन ग्रोवर ने भारतीय सिनेमा में सबसे ज्यादा गेटअप और वेशभूषा का प्रयोग किया है वो हर फिल्म में एक नए रूप में नज़र आए। इसी नक्शे कदम पर निर्माता निर्देशक एक सशक्त कलाकार जाहिद एम शाह को चला रहे हैं। ‘वाचो डिश टीवी’ की सुपरहिट एक्शन से भरी वेब सीरीज ‘जौनपुर’ मे खलनायक तय्यब कुरैशी की ज़बरदस्त भूमिका निभा चुके अब एक नए रूप मे एमएक्स प्लेयर पर रिलीज़ वेब सीरीज स्क्रैप में बाबा निरेश्वर की धमाकेदार भूमिका में नज़र आ रहे है। ”अबैंको प्रोडक्शन” के बैनर तले निर्मात्री मनाली अग्रवाल और सह निर्मात्री ज़ुबी निशा द्वारा निर्मित इस वेब सीरीज ”स्क्रैप’‘ जिसका निर्देशन गौरव प्रेम श्री,लेखन राम पाटिल और छायांकन प्रसिद्ध कैमरा मैन जावेद एहतेशाम ने किया है। वेब सीरीज में मुख्य भूमिका चन्दन आनन्द, राजू सिसतकर,अवंतिका सेठी,अर्जुन गिरी,अशोक माथुर,योगिता, एन के पंत,संजीव पेंटर और जाहिद एम शाह ने निभाई है। वेब सीरीज ”स्क्रैप” के निरेश्वर बाबा उर्फ जाहिद एम शाह अभी दिल्ली आए हुए थे तो हमने उनका साक्षात्कार किया।
शाह साहब जौनपुर के बाद दूसरा धमाका बाबा निरेश्वर,दोनो ही आपने नेगेटिव और दमदार किरदार किए हैं इसके विषय में कुछ बताइए?
मैने तो किरदार किए हैं दमदार तो आपने लगा दिया, मै किसी भी क्रैक्टर को निभाते हुए कोशिश करता हूं कि मैं उसके साथ न्याय कर सकूं और अपनी बेस्ट से बेस्ट परफॉर्मेंस दे सकूं,अगर आप निरेश्वर बाबा के क्रेक्टर को देखेंगे तो इसकी वेशभूषा लुक आपको रोमन थियेटर से बहुत इंस्पायर लगेगा,इस लुक को और इसकी कॉस्टयूम को सह निर्मात्री ज़ुबी निशा और निर्देशक गौरव जी ने तैयार किया था।
ये भूमिका आपको कैसे मिली, इसके पीछे क्या वेब सीरीज ”जौनपुर” की प्रसिद्धि थी?
इसका सारा श्रेय मैं अपने छोटे भाई एक्टर अशोक माथुर को दूंगा जिन्होंने मेरा नाम निर्माता निर्देशक को सुझाया,बहुत ही प्रतिभाशाली कलाकार हैं उन्होंने स्क्रैप में चीनू पंडित का सशक्त किरदार निभाया है और उनको दर्शक पसन्द भी कर रहे हैं वैसे तो सभी कलाकारों ने बहुत अच्छा काम किया है।देखिए मैं इस बात से तो इनकार नहीं कर सकता कि जौनपुर के तय्यब कुरैशी का लाभ मुझे नही मिल रहा।
”जौनपुर” मे कव्वा कव्वे का मांस नही खाता और स्क्रैप में आप स्वंभू लेकर आए हैं जो दर्शकों की जुबान पर चढ़ता जा रहा है।कहां से लाते हैं यह सब?
अरे भाई ये स्वंभू हमारे राइटर राम पाटिल जी के दिमाग की उपज है जब उन्होंने मुझे रोल सुनाया तो मैं चाहता था कि बाबा ऐसा कुछ बोले जो किसी धर्म की आस्था को ठेस न पहुंचाए।स्वंभू स्वंभू स्वंभू।