‘अणुव्रत समिति ट्रस्ट दिल्ली’ द्वारा महिला सशक्तिकरण पर शानदार सेमिनार का आयोजन किया गया

राजू बोहरा / विशेष संवाददाता, लाइव न्यूज़ दिल्ली

अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी के तत्वावधान में रविवार 13 अगस्त 2023 को अणुव्रत अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित अणुव्रत व्याखानमाला अणुव्रत और महिला सशक्तिकरण का आयोजन अणुव्रत समिति ट्रस्ट दिल्ली द्वारा साध्वी श्री अणिमा श्री जी के सान्निध्य में ओसवाल भवन विवेक विहार में आयोजित हुआ । कार्यक्रम का शुभारंभ अणुव्रत समिति गाजियाबाद के सदस्यों द्बारा अणुव्रत गीत के संगान से हुआ । साध्वी श्री अणिमा श्री जी ने आज का विषय अणुव्रत और महिला सशक्तिकरण, आचार्य श्री तूलसी के महान अवदान अणुव्रत आदोलन पर अपना सारगर्भित प्रेरण पाथेय प्रदान किया तथा आज के कार्यक्रम के आयोजन की सराहना की।

आये हुए सभी आमंत्रित सदस्यों,श्रावक समाज का समिति के अध्यक्ष श्री मनोज बरमेचा ने स्वागत किया तथा साध्वी श्री के प्रति कर्तज्ञता ज्ञापित की ।कार्यक्रम में अणुव्रत विश्व भारती की स़गठन म़ंत्री डा.कुसम लुनिया, अणुव्रत समिति गाजियाबाद की अध्यक्षा श्रीमती कुसुम सुराणा, जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा दिल्ली के मंत्री श्री प्रमोद घोड़ावत, जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा शाहदरा के निवर्तमान अध्यक्ष श्री राजेंद्र सिघी, ओसवाल समाज के अध्यक्ष आनंद बुच्चा, लेखक श्री प्रभाकर अवस्थी व श्री रजनीकांत शुक्ला ने आज के विषय पर अपने विचारों की प्रस्तुति दी।

आयोजन की मुख्य अतिथि भारती जी, मोतीलाल नेहरु कालेज विशिष्ट अतिथि डॉ अरुणा सिंह निदेशक सरस्वती कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टेटीज गाजियाबाद ने विषय के संदर्भ में अपने महत्वपूर्ण विचार रखें। आज के इस आयोजन में 15 लेखको, साहितयकारों एवं पत्रकारों ने सहभागिता की। आभार ज्ञापन अणुव्रत समिति ट्रस्ट के मंत्री श्री राजेश बैंगानी ने ज्ञापित किया।

कार्यक्रम का कुशल संचालन समिति के उपाध्यक्ष डॉ, अनिल दत्ता मिश्रा ने आज के विषय पर अपने सारगर्भित विचारों के साथ किया। कार्यक्रम में अणुव्रत विश्व भारतीय समिति के कार्य समिति सदस्य डॉ धनपत लूनिया श्री सुरेंद्र नाहटा, अणुव्रत समिति ट्रस्ट दिल्ली एवं अणुव्रत समिति गाजियाबाद के सदस्य गण, विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी व कार्यकर्ता गण एवं विशाल जनमेदनी के मध्य कार्यक्रम संपन्न हुआ।

[email protected]

Related Articles

Back to top button