सार्वभौमिक संस्था ने “वीर बाला तीलू रौतेली के 362 वें जन्मोत्सव को स्थापना दिवस के रूप में मनाया
राजू बोहरा नई दिल्ली
सार्वभौमिक सोशल ,कल्चरल,ऐजूकेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट ने गढ़वाल भवन पंचकुइयां रोड़ दिल्ली के अलकनंदा सभागार में दिनांक 6अगस्त 2023 को उत्साहपूर्ण माहौल में सदैव की तरह वीर बाला तीलू रौतेली के 362 वें जन्मोत्सव को स्थापना दिवस के रूप में मनाया ,गीत संगीत के साथ साथ तीलू रौतेली को याद कर उनकी वीर गाथा से उपस्थित जनसमुदाय को अवगत कराया गया ।
कार्यक्रम का शुभारम्भ अध्यक्ष श्री अजयसिंह बिष्ट , संरक्षक आदरणीय श्री हरिदत्त भट्ट एवं गणमान्यों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया , संस्कृत में सरस्वती वन्दना ,गायन संगीता सुयाल ,तीलू रौतेली गीत प्रस्तुती एवंम लेखन श्री राकेश गुसांई ,मैंने तीलू को देखा स्वरचित कविता प्रस्तुती श्री रमेशचन्द्र घिल्डियाल ।लोकगीत प्रस्तुती जगदीश ढौंडियाल ,सन्तोष बढोनी ,कमल जुयाल,महेन्द्र लडवाल,लक्ष्मी रावत पटेल ,पुष्पा जोशी,गीता गुसांई नेगी ,श्रीमती उषा भट्ट,श्रीमती चन्द्रा एवं कुसुम बिष्ट आदि ने दी और उपस्थित जनसमुदाय को थिरकने पर विवश किया। इस अवसर पर सार्वभौमिक परिवार के अतिरिक्त कुछ अतिथी भी मौजूद रहे ।कार्यक्रम का संचालन महासचिव शर्मिलादत्त अमोला ने किया।