डॉ. ओमप्रकाश प्रजापति को जयपुर में अमृत माटी इंडिया ने सम्मानित किया

राजू बोहरा / विशेष संवाददाता

जयपुर। गुलाबी नगरी जयपुर स्थित अमृत माटी इंडिया ट्रस्ट संस्था द्वारा वर्ष 2023 में प्रजापति समाज के समाज सुधारको व प्रतिभाशाली विभिन्न प्रतिभाओं को सम्मानित किया, कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री धर्मवीर जी प्रजापति (जेल एवं होमगार्ड मंत्री, उत्तर प्रदेश) ने समाज के उत्थान की बात की उन्होंने प्रजापति समाज के युवाओं को अपनी प्रतिभाओं राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दिखाने का आग्रह किया। साथ ही समाज में जिस व्यक्ति को जरूरत है उसकी मदद करें, उन्होंने इस बात पर भी जोर डाला कि युवा अपने सोशल मीडिया या किसी भी संगठन में किसी समाज की बुराई ना करें। सकारात्मक सोच के साथ समाज का उत्थान करे। नकारात्मक विचारों को पीछे छोड़ दें, अमृत माटी इंडिया ट्रस्ट के संस्थापक अंजनी किरोड़ीवाल ने समाज को एक साथ मिलकर एक दूसरे का साथ देने की बात की। उन्होंने कहा कि समाज के युवाओं को सामाजिक राजनीतिक विचारों से समृद्ध करना है। जिससे समाज वैचारिक रूप से भी समृद्ध हो सके और भविष्य में एक दूसरे का साथ दे सके, जयपुर के पिंकसिटी प्रेस क्लब में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रजापति रामनारायण जी महाराज, जोधपुर के डॉ. राधाकृष्णन सर्वपल्ली, आयुर्वेदिक यूनिवर्सिटी के डॉक्टर प्रदीप कुमार प्रजापति, श्री डूंगरराम गेदर (अध्यक्ष एवं राज्य मंत्री माटी कला बोर्ड राजस्थान), डॉ संजीव कुमार प्रजापति (वरिष्ठ वैज्ञानिक आईआईटी रुड़की) और सर्वजन प्रजापति महासभा के प्रजापति रमेश सिंगोरिया भी शामिल हुए। इस कार्यक्रम में पधारे डॉक्टर महेंद्र प्रजापति (प्रोफेसर अंबेडकर यूनिवर्सिटी दिल्ली) ने कहा कि ये प्रजापति समाज के इतिहास और महान नायकों पर एक किताब “प्रजापति समाज के नायक” लेकर आ रहे हैं। इस किताब में समाज के नायकों की चर्चा होगी, इस कार्यक्रम में अमृत माटी इंडिया पोर्टल का भी लोकार्पण हुआ, वहीँ पिंकसिटी प्रेस क्लब में अमृत माटी इंडिया ट्रस्ट के कार्यक्रम में दिल्ली से पधारे मंचासीन अतिथि के रुप में डॉ. ओमप्रकाश प्रजापति (संपादक- ट्रू मीडिया), श्री सुरेश चंद्रा, डॉ संजीव कुमार एवम अन्य गणमान्य साथी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में भारत के विभिन्न राज्यों से लोग शामिल हुए। राजस्थान के माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष एवं राज्यमंत्री श्री इंगरराम मंदर ने कहा कि स्टील और पीतल के बर्तन बीमारियां फैलाने का स्वोत बनते हैं जबकि मिट्टी के बर्तन इन बीमारियों को दूर करते हैं, इसलिए मिट्टी बर्तनों का उपयोग करने का आग्रह किया। साथ ही प्रजापति समाज के शिल्पकारों का सहयोग करने की बात कही. ड्रगरराम गेंदर ने बच्चों को शिक्षा को हथियार बनाने की बात कही।

Related Articles

Back to top button