PM मोदी तीसरे कार्यकाल की बात कर लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ा संकेत

live news delhi प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार  को दिल्ली के प्रगति मैदान में ये दावा किया. वो यहां आईईसीसी का उद्घाटन करने आए थे. इस दौरान उद्घाटन देखने आए लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत बतौर प्रधानमंत्री उनके तीसरे कार्यकाल में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा. नीति आयोग की रिपोर्ट का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि पिछले पांच सालों में देश के 13.5 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर आए हैं. पीएम मोदी के इस बयान से ये तो साफ हो गया है कि 2024 के लोकसभा चुनावों में वही बीजेपी की तरफ से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे. इस बात का जिक्र इसलिए जरूरी था कि क्योंकि सियासी जानकारों के बीच अलगअलग वक्त में बहस होती रही है कि क्या अगले आम चुनाव में पीएम मोदी बीजेपी का चेहरा नहीं रहेंगे. अब इसे लेकर वे तर्क क्या देते हैं, उस पर फिर कभी बात करेंगे. वापस मोदी के भाषण पर आते हैं.प्रगति मैदान में पीएम ने आगे कहा,

अंतरराष्ट्रीय एजेंसिया कह रही हैं कि भारत में भीषण गरीबी ख़त्म होने की कगार पर है. ये दर्शाता है कि हमने पिछले 9 साल में जो फैसले लिए हैं और जो काम किया है वो देश को सही दिशा में लेकर जा रहा है.’

उन्होंने कहा कि 2014 में भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में 10वें नंबर पर थी. उनकी सरकार के दूसरे टर्म में देश की अर्थव्यवस्था 10वें से 5वें स्थान पर पहुंच गई है. और अब पीएम मोदी ने जनता से अप्रत्यक्ष रूप से अपील की है कि वो 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को जिता कर उन्हें तीसरी बार पीएम बनाए. भाषण में पीएम मोदी ने विपक्ष पर भी निशाना साधा. कहा,

 जब कर्तव्य पथ बन रहा था, तब कई लोग उस पर सवाल खड़े कर रहे थे. इन ख़बरों को फ्रंट पेज पर छापा गया. इस मुद्दे को कोर्ट में भी उछाला गया. पर जब से बन गया, तब वही लोग इसकी तारीफ कर रहे थे. मुझे यकीन है कि ये टोली भारत मंडपम को भी स्वीकार करेगी. ऐसा भी हो सकता है कि वही लोग यहां आकर भाषण भी दें.’मोदी ने इस कार्यक्रम में आगे ये भी कहा कि हर भारतीय को नए संसद भववन पर गर्व होगा. मोदी ने ये भी बताया कि उनकी सरकार ने पिछले नौ साल में ढांचागत विकास परियोजनाओं पर लगभग 34 लाख करोड़ रुपये खर्च किए

 

Related Articles

Back to top button