प्यार और विश्वास की सशक्त कहानी पर आधारित है फिल्म “अजनबी”

राजू बोहरा / विशेष संवाददाता,लाइव न्यूज़ दिल्ली

“कर्दम फिल्म्स” के बैनर तले बनी जल्द आ रही चर्चित हिंदी की एक्शन शॉर्ट फिल्म “अजनबी-एक फाइटर” एक फैमिली ड्रामा फ़िल्म है जो पति-पत्नी उनके प्यार और विश्वास की दिलचस्प कहानी है जो उनके आपसी मजबूत रिस्तो को दर्शाती है। आज के इस आधुनिक दौर में यह फ़िल्म आज के युवाओं को एक स्टॉग मैसिज देगी। फ़िल्म “अजनबी” एक ऐसे कपल की कहानी है जो रिस्तो की अहमियत को बखूबी समझते है। फ़िल्म का नायक अपनी पत्नी को न सिर्फ हर मुसीबत से बचाता है बल्कि उसके लिए हर परेशानी से भी गुजर जाता है। फ़िल्म में नायक की भूमिका अभिनेता प्रवीण कर्दम और नायिका की भूमिका अभिनेत्री निहारिका ने निभाई है जबकि खलनायक की भूमिका अभिनेता शक्तिदेव और शीनू गिरी ने निभाई है। फ़िल्म बनकर प्रदर्शन के किये तैयार है। फ़िल्म “अजनबी” की शूटिंग दिल्ली और उत्तर प्रदेश की अलग- अलग खूबसूरत लोकेशनो पर की गई है। फ़िल्म “अजनबी” के लीड हीरो के रूप में अभिनेता प्रवीण कर्दम ने शानदार अभिनय किया है जो लोगो को पसंद आयेगा।

Related Articles

Back to top button