‘तारक सेवा संस्था, वाराणसी’ द्वारा अंतरराष्ट्रीय शोध संगोष्ठी वृंदावन में साहित्यकार,कवि एवं शिक्षाविद् डॉ.विवेक गौतम सम्मानित हुए

राजू बोहरा / विशेष संवाददाता,लाइव न्यूज़ दिल्ली

उत्तर प्रदेश, बृहस्पतिवार 25 मई 2023.भगवान कृष्ण की नगरी वृंदावन स्थित “वृंदावन शोध संस्थान” के भव्य सभागार में “तारक सेवा संस्था ,वाराणसी” की ओर से आयोजित दो दिवसीय “अंतरराष्ट्रीय शोध संगोष्ठी” साहित्य-उत्सव में साहित्य और शिक्षा जगत की विभूतियों कुलपति डॉ. बल्देव भाई शर्मा (कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय रायपुर, छत्तीसगढ़), कुलपति प्रो. डॉ.आशु रानी ( डॉ.भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, आगरा), प्रोफेसर रवीन्द्र कुमार गुप्ता (प्राचार्य, डीएवी कॉलेज सांध्य), दिल्ली), डॉ.विवेक गौतम (वरिष्ठ साहित्यकार,कवि एवं शिक्षाविद्), प्रो. सुखदेव सिंह मिन्हास, प्रो. विद्योतमा मिश्रा, नृत्यांगना माया कुलश्रेष्ठ, शिक्षाविद् अमित रावत, डॉ.कृष्ण गोपाल सिंह चौहान, सुश्री विदिशा पंवार तथा डा.भावेश वी.जाधव को समाज में उनके महत्वपूर्ण अवदान के लिए सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में हिंदुस्तानी एकेडमी के पूर्व अध्यक्ष प्रो. उदय प्रताप सिंह, तीर्थ स्थान एवं मेला प्राधिकरण धार्मिक न्यास भोपाल, मध्य प्रदेश के मुख्य कार्यपालक डॉ. राजेश श्रीवास्तव सहित देश के विभिन्न भागों से आए शोधार्थी एवं साहित्य अनुरागी उपस्थित थे। “तारक सेवा संस्था ,वाराणसी” के अध्यक्ष एवं इस भव्य समारोह के संयोजक प्रो.उमापति दीक्षित एवं सचिव श्रीपति दीक्षित ने सभी कवियों का विधिवत और आत्मीय स्वागत एवं अभिनंदन किया l

इस दो दिवसीय संगोष्ठी का सफल आयोजन वृंदावन शोध संस्थान (वृंदावन), लाल बहादुर शास्त्री पी.जी. कॉलेज मुगलसराय (चंदौली), हिंदुस्तानी अकादेमी (प्रयागराज) तथा उत्तर प्रदेश पंजाबी अकादमी, लखनऊ के सहयोग से हुआ।

Related Articles

Back to top button