लघु फिल्म ”पिता जी सीरियस हैं” एक बेबस पिता की ह्रदय विदारक दास्तान
राजू बोहरा / विशेष संवाददाता,लाइव न्यूज़ दिल्ली
स्वार्थ से चोटिल होते रिश्ते,अपने जन्मदाता की उपेक्षा,अपने आप में मस्त रहने वाली आज की पीढ़ी यह क्यों भुल जाती है कि वो जो कुछ आज हैं उनके आज को बनाने के लिए उनके बुजुर्गों ने अपना कल लगा दिया था। लघु फिल्म पिता जी सीरियस हैं उन संतानों की कहानी है जो अपने स्वार्थ के लिए अपने माता पिता की उपेक्षा करते हैं उमर के एक पड़ाव के बाद जब उन बूढ़े मां बाप को औलाद के सहारे की ज़रूरत होती है तो वो कैसे अपना पल्ला झाड़ लेते हैं,यह लघु फिल्म इन्ही रिश्तों के उधेड़ बुन पर आधारित है इस फिल्म में पिता की भूमिका जाहिद एम शाह ने निभाई है।
जाहिद शाह एक मंझे हुए कलाकार हैं जो वेब सीरीज जौनपुर में तय्यब कुरैशी की दमदार भूमिका निभा चुके है जिसके लिए उन्हें हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला बेस्ट एक्टर इन नेगेटिव रोल का अवार्ड भी दे चुके हैं।इस फिल्म में इन्होंने एक लाचार बाप का किरदार निभाया है और अपने ज़बरदस्त अभिनय से लोगों को रुला दिया है।बेटे की भूमिका में चन्दन और पड़ोसी लड़के की भूमिका मे विक्रम ने काबिल ए तारीफ़ काम किया है। फिल्म की स्क्रिप्ट आयाम मेहता ने लिखी है और निर्देशन एवम सम्पादन दीपांकर कुमार ने किया है,इस फिल्म के प्रस्तुतकर्ता हैं आयाम का बायोस्कोप,इस फिल्म का प्रसारण यूट्यूब पर हो रहा है।