महिला सशक्तिकरण और शिक्षा के संदेश पर जोर देती है फिल्म “मोहब्बत एक जुनून”
राजू बोहरा / विशेष संवाददाता,लाइव न्यूज़ दिल्ली
BOLLYWOOD NEWS: “कर्दम फ़िल्म्स” की नयी हिंदी फिल्म “मोहब्बत एक जुनून” की शूटिंग हाल ही में उत्तर प्रदेश की अलग-अलग खुबसूरत लोकेशन पर सम्पन्न हुई है। निर्माता-निर्देशक, लेखक व अभिनेता प्रवीण कर्दम की ये फिल्म ऑनर किलिंग जैसे गंभीर विषय पर आधारित है। आज के इस आधुनिक जमाने में भी लोग अपनी झूटी शान बरकरार रखने के लिए किस तरह से प्यार करने वाले दो प्रेमी जोड़ो का खून बहाते है यही इस प्यार का संदेश देने वाली फिल्म में मुद्दा उठाया गया है।
इस फिल्म की मुख्य स्टार कास्ट में प्रवीण कर्दम, रुखसार मंसूरी, शक्ति देव, पदम सिंह पारस, जूही गोस्वामी, संजीव जांगड़ा, शिनू गिरी, जितेंदर दहिया, आरिफ सैफी दीपक, मनमोहन, अजय मुनाकिया आदि कलाकार मुख्य रूप से शामिल है। “मोहब्बत एक जुनून” फिल्म में गीत-संगीत स्वगीय बस्ती राम तूफान और जे आर म्यूजिक प्ले बैक सिंगर प्रवीण मातोंडकर, रितु बस्ती राम तूफान, कविता कसाना का है और फिल्म के निर्देशक सलीम खान और कैमरामैन मोनू शशि शर्मा है।
लव स्टोरी पर बन रही यह फिल्म मुख्य रूप से महिला सशक्तिकरण और शिक्षा के संदेश पर जोर देती है। “कर्दम फ़िल्म्स” द्वारा एक हिन्दी शॉर्ट फिल्म ‘द ग्रेट मास्टर माईड’ हाल में 2 अप्रैल 2023 को ‘‘बुद्धा सिंह फिल्म्स के ओटीटी ऐप’ पर रिलीज़ हुई है जो दर्शको को बहुत पसंद आ रही है जिसके निर्माता-निर्देशक, लेखक और लीड एक्टर भी प्रवीण कर्दम और उनकी टीम है।