मां पानवती फाउंडेशन द्वारा परवरिश कार्यक्रम का आयोजन

राजू बोहरा / विशेष संवाददाता,लाइव न्यूज़ दिल्ली

पंजाब, मां पानवती फाउंडेशन द्वारा फरीदकोट के शिवालिक पब्लिक स्कूल में पेरेंटिंग पर आधारित कार्यक्रम परवरिश का आयोजन किया गया। ऑल इंडिया प्रिंसिपल एसोसिएशन यानी आईपा के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चों के अभिभावकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और विशेषज्ञों की बातें ध्यानपूर्वक सुनीं, उसका लाभ उठाया। इस मौके पर बच्चों ने उनके जीवन में माता-पिता के योगदान को अपनी प्रस्तुतियों से अभिव्यक्त किया।
इस कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्राचार्य निखिल गांधी, एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. नवदीप भारद्वाज, फाउंडेशन के अध्यक्ष सत्य सिंधु, विशिष्ट अतिथियों, स्कूल प्रबंधक समिति के सदस्यों द्वारा द्वीप प्रज्ज्वल के साथ हुई। बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए पंजाब के फरीदकोट जिले के जैतो में आयोजित इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों पीजीआई के काउंसलर डॉ. मोहिंदरपाल शर्मा, आईपा के अध्यक्ष डॉ. नवदीप भारद्वाज, अबोहर स्थित आधारशिला स्कूल के प्रिंसिपल डॉ.राजीव गुप्ता, बुढ़लाडा स्थित डीएवी स्कूल के प्रिंसिपल राजन खुराना का तिलक लगाकर शिवालिक बैंड के साथ स्वागत किया।
कार्यक्रम में माता-पिता और अभिभावाकों द्वारा बच्चों को मिलने वाले संस्कारों और समाज में उसके महत्व पर विशेषज्ञों ने चर्चा की। उन्होंने माता-पिता और अभिभावकों द्वारा हो जाने वाली लापरवाहियों की ओर उनका ध्यान आकृष्ट किया। विशेषज्ञों ने सोशल मीडिया के इस दौर में माता-पिता की बढ़ती जिम्मेदारियों पर चर्चा की और उन्हें कुछ उपयोगी टिप्स दिए। विशेषज्ञों ने यह भी बताया कि बच्चों को माता-पिता के पैसों और संसाधनों से कहीं अधिक उनके समय की जरूरत रहती है।
इस मौके पर शिक्षा, स्वास्थ्य, जागरुकता और विकलांगता के क्षेत्र में विशेष रूप से काम करने के लिए आध्यात्मिक गुरु डॉ पवन सिंहा की प्रेरणा से स्थापित मां पानवती फाउंडेशन के अध्यक्ष सत्य सिंधु ने परवरिश के आयोजन के उद्देश्य के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि इस कार्यक्रम को पूरे देश में एक अभियान की तरह चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर पेरेंट अपने बच्चों को पर्याप्त समय देंगे, उनकी जरूरतों को समझकर उनका खयाल रखेंगे तो ये बच्चे आगे चलकर बेहतर इंसान और आदर्श पेरेंट भी बन पाएंगे।
इस मौके पर स्कूल के प्राचार्य निखिल गांधी ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाना और बच्चों के भविष्य को उज्ज्वल बनाना है। स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अश्विनी कुमार गर्ग के साथ-साथ विशिष्ट अतिथियों में शामिल आर. के. बंसल, गौरव गर्ग, मोहित मित्तल, डॉ. अरविंद ऋतुराज, दीप्ति गर्ग आदि ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि माता-पिता और बच्चों के लिए ऐसे कार्यक्रम समय-समय पर होने जरूरी है।

Related Articles

Back to top button