दिल्ली मेट्रो अपने यात्रियों को खास तोहफा देने जा रही है।

नए साल की पूर्व संध्या पर यात्रियों की भीड़भाड़ को कम करने के लिए शनिवार रात नौ बजे के बाद यात्रियों को राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से बाहर निकलने की इजाजत नहीं होगी। दिल्ली पुलिस की सलाह के मुताबिक दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने यह निर्णय लिया है। हालांकि यात्रियों को आखिरी ट्रेन के राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर रवाना होने तक प्रवेश की अनुमति होगी। डीएमआरसी के प्रधान कार्यकारी निदेशक (कॉरपोरेट कम्युनिकेशन) अनुज दयाल ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि इस बदलाव को ध्यान में रखते हुए यात्रा की योजना बनाएं, ताकि यात्रा में कोई असुविधा न हो। नए साल की पूर्वसंध्या पर कनॉट प्लेस में लोगों की भीड़ को देखते हुए डीएमआरसी ने यह निर्णय लिया है।

नए साल में मोबाइल से मेट्रो में एंट्री
दिल्ली मेट्रो अपने यात्रियों को खास तोहफा देने जा रही है। आने वाले समय में आपका डेबिट व क्रेडिट कार्ड और मोबाइल भी मेट्रो में प्रवेश का जरिया बनेगा। यूपीआई से भी क्यूआर कोड स्कैन कर मेट्रो में यात्रा कर सकेंगे। जरूरी नहीं कि टोकन या स्मार्ट कार्ड के लिए स्टेशन की कतार में लगना पड़े। मार्च तक सभी मेट्रो स्टेशनों पर यात्रियों को नेेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी) की सुविधा देने की तैयारी है। एनसीएमसी के लागू होने से यात्रियों को मेट्रो में सफर करने के लिए टोकन समेत कई विकल्प उपलब्ध होंगे।

डीएमआरसी के 391 किलोमीटर के नेटवर्क की नौ लाइनों पर 286 स्टेशनों से यात्रियों को दिल्ली-एनसीआर के एक से दूसरे कोने तक पहुंचने के लिए मेट्रो की सुविधा है। एनसीएमसी लागू होने से यात्रियों का सफर बेहद आसान हो जाएगा। मेट्रो के अलावा दिल्ली की बसों में भी इसी साल एनसीएमसी लागू करने की तैयारी है। इससे एक ही कार्ड से मेट्रो और बसों में भी सफर कर सकेंगे।

3500 एएफसी गेट को किया जा रहा अपग्रेड

दिल्ली मेट्रो के स्टेशनों पर करीब 3500 एएफसी गेट हैं। टोकन या स्मार्ट कार्ड को गेट के ऊपरी हिस्से में स्पर्श करते ही प्लेटफॉर्म में प्रवेश या निकास के लिए गेट खुल जाते हैं। एनसीएमसी लागू करने से एएफसी गेट के सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर को अपग्रेड किया जा रहा है जिससे रुपे डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और स्मार्ट कार्ड सहित मोबाइल का भी इस्तेमाल कर सकेंगे।

सभी एएफसी गेट पर लगेंगे क्यूआर कोड

मेट्रो के सफर में फिलहाल एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर ही क्यूआर कोड से यात्रा करने की सुविधा है। एनसीएमसी लागू करने से पहले एएफसी गेट पर क्यूआर कोड लगा दिए जाएंगे। इससे यात्रियों को कार्ड स्कैन करने के बाद शुरुआती चरण में एक स्लिप दी जाएगी। बाद में सीधे क्यूआर कोड से मेट्रो में सफर कर सकेंगे।

रुपे कार्ड के लिए 20 से अधिक बैंकों से करार

एनसीएमसी के लिए डीएमआरसी ने 20 से अधिक बैंकों के साथ करार किया है। यात्रियों की सहूलियत के लिए बैंकों की ओर से जारी रुपे कार्ड (एनसीएमसी) होगा। यात्रियों की सुविधा के लिए बैंकों की संख्या में और बढ़ोतरी भी हो सकती है, ताकि मेट्रो के सफर की राह में रुकावटें पेश नहीं आएं।

सभी परिवहन साधनों के लिए एक ही कार्ड का हो सकेगा इस्तेमाल

डीएमआरसी के अधिकारियों के मुताबिक, सभी स्टेशनों पर एक साथ एनसीएमसी की सुविधा मुहैया की जाएगी। इसके लिए तैयारियां चल रही हैं। मार्च के अंत तक सभी स्टेशनों के एएफसी गेट पर क्यूआर कोड भी लगा दिए जाएंगे। बाद में बस, टैक्सी, ऑटो, पार्किंग सहित शॉपिंग के लिए भी एनसीएमसी कार्ड का उपयोग किया जा सकेगा। यात्रियों को अलग-अलग परिवहन साधनों के उपयोग के लिए न तो बार-बार टिकट खरीदना होगा, साथ ही नकदी रखने की जरूरत भी नहीं होगी और टिकट के लिए लगने वाली लाइन के लिए इंतजार भी नहीं करना होगा।

Related Articles

Back to top button